Home खेल इस मुकाबले में छक्कों की बारिश का अनुमान, पिछले मैच में लगे...

इस मुकाबले में छक्कों की बारिश का अनुमान, पिछले मैच में लगे थे 24 छक्के; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

56

आईपीएल 2021 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।

दोनों ही टीमें आईपीएल के इस सीजन में जूझती नजर आई हैं। राजस्थान की टीम अपने सात में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवें और पंजाब की टीम आठ में से तीन मैच जीतकर छठे स्थान पर है। राजस्थान की टीम अगर यह मैच जीतती है, तो उसके पास मुंबई को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आने का मौका होगा। वहीं, पंजाब जीतती है तो वह राजस्थान को पीछे छोड़ पांचवें स्थान पर आ जाएगी।

Previous articleमुख्यमंत्री 21 सितंबर को रायपुर में आयोजित ‘वाणिज्य उत्सव समारोह‘ में शामिल होंगे : गोधन न्याय योजना में पशुपालकों और संग्राहकों को राशि का अंतरण करेंगे
Next articleदेश में कोरोना के एक्टिव केस 184 दिनों में सबसे कम, नए मामलों में भी आई गिरावट, पढ़ें ताजा अपडेट