IND vs ENG 3rd Test: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार को लॉर्ड्स में शुरू होगा। भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला 336 रनों से जीता था। इस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने टीम को 17 विकेट लेकर दिए।
England के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी करुण नायर कि भारतीय टीम में 8 साल बाद वापसी हुई, इन्हें पहले एवं दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी रखा गया। लेकिन इस सुनहरे मौका का यह फायदा नहीं उठा पाए।
लीड्स और बर्मिंघम मैं खेले गए टेस्ट मुकाबले में इन्हें मौका दिया गया, पहले मैच के दौरान करुण नायर ने दोनों परियों में कुल 20 रन बनाएं एवं दूसरे मैच के दौरान कुल 57 रन बनाए।अब तीसरा मैच गुरुवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। बुमराह ने इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला था, इसके बाद उन्हें एक मिनट के लिए आराम दिया गया लेकिन अब तीसरे मैच के दौरान वह वापसी करने जा रहे हैं।
बुमराह की एंट्री
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की वापसी होने वाली है, जसप्रीत बुमराह की जगह पर दूसरे मैच के दौरान आकाशदीप को टीम में मौका दिया और उन्होंने इस मौके का सही फायदा उठाया। आकाशदीप में कुल सेकंड टेस्ट में 10 विकेट लिए ….. पर सवाल यह है कि गुमराह की एंट्री के बाद टीम से कौन बाहर हो सकता है अगर हम मोहम्मद सिराज की तरफ देख तो उन्होंने भी दूसरी टेस्ट के दौरान साथ विकेट लिए।
इसमें यह कहा जा सकता है कि बुमराह की एंट्री के बाद टीम में से प्रसिद्ध कृष्ण को बाहर बिठाया जा सकता है क्योंकि पहले वह दूसरे मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा बहुत महंगे साबित हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे मैच के दौरान एक विकेट लिया लेकिन वह इस दौरान भी बहुत महंगे साबित हुए ।
नायर या प्रसिद्ध कौन हो सकता है बाहर
तीसरे मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद टीम में से एक खिलाड़ी को तो बाहर करना ही होगा, इसमें से अगर देखा जाए तो प्रसिद्ध कृष्ण की ज्यादा चांसेस बनते हैं कि वह टीम से बाहर हो सकते हैं। अगर करुण नायर को बाहर किया जाता है तो टीम में चार मीडियम तेज बॉलर शामिल हो जाएंगे। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्ण को बाहर बैठना पड़ सकता है।
इंग्लैंड टीम में हुई आर्चर की एंट्री
जोफ्रा आर्चर करीब साढ़े चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में एंट्री कर रहे हैं। एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे मैच में जोफ्रा आर्चर बोलिंग करते दिखाई देंगे। चोटों के कारण जोफ्रा आर्चर टेस्ट टीम से बाहर रहे थे। जोफ्रा आर्चर को मुख्य तौर पर शुभमन गिल को आउट करने के जिम्मेदारी रहेगी।






