दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, बढ़ेगी सैलरी और पेंशन केंद्र सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। माना जा रहा है कि दिवाली से पहले कर्मचारियों की जेब थोड़ी और भारी हो जाएगी। इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को है और उससे पहले ही सितंबर की सैलरी में यह बढ़ोतरी दिख सकती है।
यह भी पढ़े: Pension Commutation: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की एक अहम माँग फिर…
क्यों बढ़ेगी सितंबर की सैलरी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर महीने की सैलरी इसलिए ज्यादा आएगी क्योंकि इसमें नया डीए (DA Hike) तो शामिल होगा ही, साथ ही डीए एरियर (DA Arrears) की रकम भी जोड़ी जा सकती है। फिलहाल कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। लेकिन अब इसमें 3-4% तक की बढ़ोतरी संभव है। अगर ऐसा हुआ तो महंगाई भत्ता 58% से 59% तक पहुंच जाएगा।
इस हिसाब से देखें तो:
- बेसिक सैलरी ₹18,000 पर लगभग ₹540 की बढ़ोतरी
- बेसिक पेंशन ₹9,000 पर लगभग ₹270 की बढ़ोतरी
संभव है कि सितंबर-अक्टूबर के बीच होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस पर अंतिम मुहर लगाई जाए।
यह भी पढ़े: Online Gaming Bill 2025: लोकसभा में पारित हुआ ऑनलाइन मनी गेम्स…
महंगाई भत्ता तय कैसे होता है?
महंगाई भत्ता तय करने के लिए सरकार CPI-IW (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स – इंडस्ट्रियल वर्कर्स) के आंकड़े लेती है। इसमें पिछले 12 महीनों का औसत निकाला जाता है।
फॉर्मूला:
(12 महीनों का औसत AICPI-IW – 261.42) ÷ 261.42 × 100
अगर CPI-IW बढ़ता है तो महंगाई भत्ता भी बढ़ता है, और गिरने पर इसमें कटौती होती है।
क्या कह रहे हैं ताज़ा आंकड़े?
Labour Bureau की रिपोर्ट बताती है कि मार्च 2025 से CPI-IW लगातार बढ़ रहा है।
- मार्च 2025: 143
- अप्रैल 2025: 143.5
- मई 2025: 144
इस ट्रेंड से साफ है कि महंगाई भत्ता बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है।
क्यों दिया जाता है महंगाई भत्ता?
महंगाई लगातार बढ़ती रहती है, ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की क्रय शक्ति (Purchasing Power) पर असर पड़ता है। इसी असर को संतुलित करने के लिए सरकार बेसिक सैलरी के साथ DA देती है, और साल में दो बार इसे रिवाइज करती है।





