Home देश E20 Fuel: E20 पेट्रोल डालने से खत्म हो जाएगी गाड़ी की वॉरंटी?...

E20 Fuel: E20 पेट्रोल डालने से खत्म हो जाएगी गाड़ी की वॉरंटी? क्या होगा माइलेज और इंजन पर प्रभाव

89
E20 Fuel

E20 Fuel: E20 पेट्रोल डालने से खत्म हो जाएगी गाड़ी की वॉरंटी? क्या होगा माइलेज और इंजन पर प्रभाव, गाड़ियों में 20 प्रतिशत एथनॉल-मिक्स्ड पेट्रोल (E20) के इस्तेमाल से ईंधन दक्षता में 2-4 प्रतिशत की मामूली गिरावट आ सकती है, लेकिन E20 से देश को होने वाला कुल लाभ, ग्राहकों द्वारा पेट्रोल पर किए गए अतिरिक्त खर्च से कहीं ज्यादा है। वाहन और पेट्रोलियम उद्योग के अधिकारियों और परीक्षण एजेंसी ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने शनिवार को ये बात कही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने कहा कि E20 फ्यूल के इस्तेमाल को लेकर इंश्योरेंस और वॉरंटी से जुड़ी चिंताएं गलत हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऑटोमोबाइल कंपनियां बिना किसी शर्त के वॉरंटी का सम्मान करेंगी। जानिए क्या है पूरी खबर।

यह भी पढ़े: 28.51 किलोमीटर का शानदार माइलेज देने वाली मारुति की पहली मेड-इन-इंडिया…

What will be the effect on the mileage of the vehicle

गाड़ी की माइलेज पर क्या पड़ेगा असर सियाम के कार्यकारी निदेशक पी. के. बनर्जी ने कहा, “हम मानते हैं कि इस फ्यूल की प्रकृति के कारण माइलेज में थोड़ी कमी आती है, लेकिन इससे देश, समाज, किसानों, पर्यावरण, सरकारी खजाने और हम सभी को बहुत बड़ा लाभ होता है।” बनर्जी ने ग्राहकों के उन दावों को खारिज कर दिया कि ईंधन दक्षता में 20 से 50 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा, “ये सब एक गलत सूचना फैलाने का अभियान है।” अलग-अलग टेस्ट के नतीजों का हवाला देते हुए बनर्जी ने कहा, “हमने जिन भी गाड़ियों का टेस्ट किया, उनमें (माइलेज में कमी की) सीमा 2 से 4 प्रतिशत पाई गई।” 

Will the car warranty expire?

क्या खत्म हो जाएगी गाड़ी की वॉरंटी पी. के. बनर्जी ने बताया कि एथनॉल के कैलोरी मान की प्रकृति के कारण E20 में पेट्रोल के मुकाबले केवल 6 प्रतिशत कम ऊर्जा होती है, क्योंकि इथेनॉल का कैलोरी मान पेट्रोल की तुलना में 30 से 35 प्रतिशत कम होता है। जब नॉन-E20 गाड़ियों में E20 फ्यूल के इस्तेमाल से वॉरंटी और बीमा से जुड़े मुद्दों के बारे में पूछा गया, तो बनर्जी ने कहा, “E20 ईंधन से संबंधित बीमा और वॉरंटी के बारे में कोई भी दावा फैलाना गलत है। वाहन निर्माता (बिना किसी किंतु-परंतु के वॉरंटी का सम्मान करेंगे।” 

Will it have any negative effect on the car?

क्या गाड़ी पर कोई बुरा असर पड़ेगा एआरएआई के निदेशक रेजी मथाई ने 2016 और 2021 में किए गए दो अध्ययनों का हवाला देते हुए कहा कि “जांच में हमने पाया कि गाड़ियों पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा। वे ई20 ईंधन के साथ ठीक से काम कर रही हैं।” फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री के सलाहकार पी. एस. रवि ने पेट्रोल में एथनॉल मिलाने के फायदे बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण इलाकों में खुशहाली बढ़ी है। उन्होंने दावा किया कि किसानों को ज्यादा कमाई हुई है, क्योंकि अकेले 2025 में एथनॉल खरीदने के लिए उन्हें 40,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। 

यह भी पढ़े: Redmi 15 5G 2025: 14999 रुपये में ख़रीदे 7000mAh की धाकड़ बैटरी…

How will the country’s economy benefit

देश की अर्थव्यवस्था को कैसे फायदा मिलेगा इस बारे में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ने कहा कि एथनॉल मिलाने के फायदे को एक बड़े नजरिए से देखना चाहिए। यह विदेशी मुद्रा की बचत करता है, जिसका सीधा असर भारत के चालू खाता घाटे और पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। गुलाटी ने बताया, “जो पैसा (कच्चे तेल के आयात के लिए) विदेश भेजा जाता था, वो अब किसानों के पास जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। वे ज्यादा खर्च कर पाएंगे और अर्थव्यवस्था में योगदान देंगे।”

Previous articleSamsung Galaxy S25 Ultra 5G: 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा समेत कई शानदार फीचर्स
Next articleCG : हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार…