Home ऑटो 28.51 किलोमीटर का शानदार माइलेज देने वाली मारुति की पहली मेड-इन-इंडिया कार...

28.51 किलोमीटर का शानदार माइलेज देने वाली मारुति की पहली मेड-इन-इंडिया कार विदेशों में धमाल मचा रही है, जापान से अफ्रीका तक हैं इस कार के फैन

80
maruti-suzuki-fronx

28.51 किलोमीटर का शानदार माइलेज देने वाली मारुति की पहली मेड-इन-इंडिया कार विदेशों में धमाल मचा रही है, जापान से अफ्रीका तक हैं इस कार के फैन, देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara (EV) को रोलआउट किया है. इस कार को बहुत जल्द इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा, लेकिन यह पहले कई देशों में लॉन्च हो चुकी है. इस मेड-इन-इंडिया कार को भारत से ही सभी जगह एक्सपोर्ट किया जाएगा. मारुति करीब 100 देशों में इसे भेजेगी है. यह कार एक्सपोर्ट के मामले में बड़ी उपलब्धि है. हालांकि, अब तक मारुति की एक्सपोर्ट होने वाली सबसे पॉपुलर कार फ्रॉन्क्स है.

यह भी पढ़े: Redmi 15 5G 2025: 14999 रुपये में ख़रीदे 7000mAh की धाकड़ बैटरी…

पहली ‘मेड इन इंडिया’ एसयूवी The first ‘Made in India’ SUV

मारुति फ्रॉन्क्स को अप्रैल 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. 2023 में कंपनी ने FRONX का निर्यात भी शुरू किया था. इसे मारुति सुजुकी की जापान को निर्यात की जाने वाली पहली ‘मेड इन इंडिया’ एसयूवी बनने का गौरव प्राप्त हुआ. जापान को किए गए इन निर्यातों ने FRONX को 1 लाख निर्यात का आंकड़ा छूने वाली सबसे तेज SUV बनने में अहम भूमिका निभाई. यह लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे देशों में भी एक लोकप्रिय मॉडल है. मारुति फ्रोंक्स इस मुकाम तक पहुंचने में जून 2023 में वैश्विक बिक्री शुरू होने के बाद से केवल 25 महीने लगे. इसका निर्माण मारुति के गुजरात स्थित प्लांट में होता है.

5 lakh people have bought the car

5 लाख लोग खरीद चुके कार कॉम्पैक्ट SUV मारुति फ्रॉन्क्स ने हाल ही में 28 महीने के अंदर 5 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार किया है. मारुति फ्रॉन्क्स वित्त वर्ष 2024-25 में इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली मेड-इन-इंडिया कार थी. खास बात ये है कि फ्रॉन्क्स की 5 में से एक यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ है. फ्रॉन्क्स में बोल्ड स्टाइलिंग और कई फीचर्स हैं. इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9″ एचडी स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है.

यह भी पढ़े: Income Tax Refund Process: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के कितने…

maruti fronx price

मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत, भारत में मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत लगभग ₹7.59 लाख से ₹13.06 लाख (एक्स-शोरूम) तक है और इसमें दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं. जिसमें एक 1.2 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन है. दूसरा 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन है. दोनों ही मैनुअल/ऑटोमैटिक के ऑप्शन में आते हैं. यह CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें 1.2 लीटर इंजन का इस्तेमाल होता है. मारुति फ्रॉन्क्स पेट्रोल में 22.89 किमी/लीटर और CNG वर्जन में 28.51 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है.

Previous articleCG : विश्व पर्यटन दिवस 2025
Next articleCG : महानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहल…