Home छत्तीसगढ़ CG : जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करते...

CG : जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए एक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार …

3

रायपुर । रायपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस आयुक्त संजीव शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित तुकाराम कामले के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपायुक्त (मध्यक्षेत्र) उमेश प्रसाद गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तारकेश्वर पटेल और सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइन रमाकांत साहू के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध खरीदी-बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तारकेश्वर पटेल, सहायक पुलिस आयुक्त रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा द्वारा पुलिस बल के साथ देवारपारा क्षेत्र में घेराबंदी कर सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान आरती तेलासी पति आशीष तेलासी, उम्र 30 वर्ष, निवासी सुभाष नगर देवारपारा के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक थैला और एक कपड़े का थैला बरामद किया गया।

जांच करने पर प्लास्टिक थैले में 2.170 किलोग्राम तथा कपड़े के थैले में 1.530 किलोग्राम गांजा मिला। कुल 3.700 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30,700 रुपये बताई गई है, को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।

आरोपिया के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 31/26 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Previous articleRajnandgaon : गणतंत्र दिवस पर कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट द्वारा ध्वजारोहण किया गया…
Next articleRajnandgaon : युगांतर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया, विशेष अतिथि ने अनुशासन की महत्ता बताया…