Home देश Rinku Singh: मेरठ मॉवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने एक बार फिर...

Rinku Singh: मेरठ मॉवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली, 5 छक्के मारकर जिताया मैच, ठोकी धाकड़ फिफ्टी

136
Rinku Singh

Rinku Singh: मेरठ मॉवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली, 5 छक्के मारकर जिताया मैच, ठोकी धाकड़ फिफ्टी, एशिया कप 2025 में UAE से होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह यूपी T20 लीग 2025 में अपना दम दिखा रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से खूब रन निकल रहा है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस लीग के 27वें मैच में काशी रुद्रास के खिलाफ रिंकू सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम मेरठ मॉवरिक्स को 26 गेंद शेष रहते 7 विकेट से बड़ी जीत दिला दी. इस दौरान रिंकू सिंह ने शुरू में धीमी शुरुआत की, लेकिन 39 गेंद खेलने के बाद वो अपनी लय में लौटे और 11 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 49 रन ठोक दिए. आईये जानते है सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S25 Ultra 5G: 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ…

Rinku Singh hit a fifty रिंकू सिंह ने ठोकी फिफ्टी

रिंकू सिंह ने ठोकी फिफ्टी यूपी T20 लीग 2025 में मेरठ मॉवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में हैं. वो अब तक एक शतक और दो फिफ्टी ठोक चुकी हैं. काशी रुद्रास के खिलाफ खेले गए 27वें मुकाबले में भी वो पूरी लय में दिखे और 48 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने काशी रुद्रास के तेज गेंदबाज अटल बिहारी राय की चार गेंदों में 3 छक्के और एक चौका लगाकर 26 गेंद पहले ही टीम को सात विकेट से शानदार जीत दिला दी. रिंकू सिंह के अलावा माधव कौशिक ने 20 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए. इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की मदद से मेरठ ने 136 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने ऐसे समय में टीम को जीत दिलाई, जब उसके तीन विकेट केवल 26 रन के स्कोर पर गिर गए थे. काशी की ओर से सुनील कुमार, अटल बिहारी राय और ऋषभ राजपूत ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले काशी रुद्रास की शुरुआत भी काफी खराब रही.

यह भी पढ़े: Redmi 15 5G 2025: 14999 रुपये में ख़रीदे 7000mAh की धाकड़ बैटरी…

Kashi Rudras faced second defeat काशी रुद्रास को मिली दूसरी हार

काशी रुद्रास को मिली दूसरी हार इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही काशी रुद्रास को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद वो 9 मैचों में अब तक सात मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है. मेरठ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी की शुरुआत काफी खराब रही और उसके तीन विकेट केवल 30 रन पर गिर गए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज करन शर्मा और यशोवर्धन सिंह (14) ने टीम की पारी को संभाला. इन दोनों चौथे विकेट के लिए 36 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी की. करन शर्मा ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 50 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का की मदद से 61 रन बनाए. कप्तान शुभम चौबे 19 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 29 रनों की पारी खेली. जिसकी मदद से काशी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए. मेरठ की ओर से कार्तिक त्यागी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. विजय कुमार ने दो विकेट चटकाए. विशाल चौधरी और यश गर्ग को एक-एक विकेट मिला.

Previous articleमंत्री परमार ने बताया: भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा ही विश्व कल्याण की कुंजी
Next articleCG : पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत अंबिकापुर की आवास चौपाल एवं निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन …