HF Deluxe और Splendor की बोलती बंद करने हौंडा ला रही है अपनी 75 हजार से कम कीमत वाली DX बाइक, सस्ती होने के साथ-साथ प्रीमियम फीचर्स से लैस भारत की टॉप टू-व्हीलर कंपनियों में से एक होंडा बहुत जल्द मार्केट में एक नई और किफायती बाइक लॉन्च करने जा रही है. नई बाइक 100cc इंजन के साथ आएगी. इस बाइक को Shine 100 DX नाम दिया गया है. लॉन्च होने पर ये बाइक Hero Splendor, Hero HF Deluxe Pro और Bajaj Platina 100 को टक्कर देगी. बताया जा रहा है कि लॉन्च होने पर बाइक की अनुमानित कीमत 1 लाख कम हो सकती है. इसे 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, इसी दिन कीमत का ऐलान भी होगा. उम्मीद है कि Shine 100 DX की कीमत बेस Shine 100 से थोड़ी ज्यादा होगी, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल ₹68,862 है. Shine 100 DX दरअसल Shine 100 का प्रीमियम वेरिएंट है, जिसमें कुछ ज्यादा फीचर्स और थोड़ी अपडेटेड स्टाइलिंग दी गई है.
Features are also great
फीचर्स भी शानदार नई Shine 100 DX में नया टैंक कैप और बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं, साथ ही हेडलाइट, हैंडलबार, गियर लीवर और एग्जॉस्ट कवर पर क्रोम एक्सेंट्स मिलते हैं. यह बाइक चार रंगों में दी गई है, जिसमें इंपीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, जेनी ग्रे मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक का ऑप्शन होगा. फीचर्स की बात करें तो नए Shine 100 DX में एक नया LCD डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट, रियल-टाइम माइलेज और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
The engine will be powerful
पावरफुल होगा इंजन नई Shine 100 DX में 98.98cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 7.38PS की पावर और 5,000rpm पर 8.04Nm का टॉर्क देता है. बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसका फ्रेम डायमंड टाइप है और इसमें आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे 5-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक सस्पेंशन मिलता है.
Specifications will also be awesome
स्पेसिफिकेशन भी होंगे धांसू ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे 130mm और पीछे 110mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो Honda के Combined Braking System (CBS) के साथ आते हैं. बाइक में 17-इंच के व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर आगे 2.75-इंच और पीछे 3-इंच के ट्यूबलेस टायर लगे हैं. Honda Shine 100 DX की ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है और सीट की ऊँचाई 786mm है. इसका कर्ब वजन 103 किलो है और इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.






