Home छत्तीसगढ़ रायपुर जिला छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर 70.2 प्रतिशत, प्रदेश में 13 जगहों पर ट्रू-नाट...

छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर 70.2 प्रतिशत, प्रदेश में 13 जगहों पर ट्रू-नाट विधि से हो रही जांच

16

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए उठाए गए त्वरित कदमों से रोजाना सैंपल जांच की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। वहीं कोविड-19 पीड़ितों के इलाज के लिए स्थापित विशेषीकृत अस्पतालों में त्वरित इलाज की कवायद में जुटे हैं, जिससे मरीज स्वस्थ होकर घर लौट सकें।

जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कोविड-19 मरीजों की रिकवरी दर सभी पड़ोसी राज्यों से बेहतर है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश सबसे अच्छे रिकवरी दर वालों राज्यों में शामिल है। यहां 70.2 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में यह दर 54.81 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 68.85 प्रतिशत, बिहार में 64.36 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 49.94 प्रतिशत, तेलंगाना में 67.55 प्रतिशत, ओड़िशा में 67.84 प्रतिशत और झारखंड में 50.57 प्रतिशत है। प्रदेश में अभी तक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए 5246 में से 3658 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

Previous articleमहिला की खुदकुशी मामले मे DSP अनामिका जैन श्रीवास्तव पर FIR दर्ज
Next articleपदोन्नति के बाद वेतन हो गया कम,हाई कोर्ट में लगाई गुहार