Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिला पदोन्नति के बाद वेतन हो गया कम,हाई कोर्ट में लगाई गुहार

पदोन्नति के बाद वेतन हो गया कम,हाई कोर्ट में लगाई गुहार

33

बिलासपुर । पदोन्नति के बाद वेतनमान बढ़ने के बजाय कम हो गया। इसे लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर 90 दिनों के भीतर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिका को निराकृत कर दिया है। जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती में कृषि विभाग में थ्रेसर के पद पर कार्यरत यूके चंद्रा ने अपने वकील के जरिए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि वर्ष 2018-19 में राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर उनका प्रमोशन कर दिया। पदोन्नति के बजाय वेतनमान में बढ़ोतरी के बजाय कम कर दिया। वेतन निर्धारण में त्रुटि को सुधारने और काटी गई वेतन बढ़ोतरी के साथ भुगतान की मांग की थी। मामले की सुनवाई जस्टिस पी सैम कोशी के सिंगल बेंच में हुई । प्रकरण की सुनवाई के बाद जस्टिस कोशी ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर 90 दिनों के भीतर याचिकाकर्ता के प्रकरण का निराकरण करने का निर्देश दिया है।

Previous articleछत्तीसगढ़ में रिकवरी दर 70.2 प्रतिशत, प्रदेश में 13 जगहों पर ट्रू-नाट विधि से हो रही जांच
Next articleजिले में वर्तमान में जारी व्यवस्था लागू रहेगी, समय-समय पर समीक्षा कर लॉकडाउन के संबंध में लिया जाएगा निर्णय : कलेक्टर