राजनांदगांव, 19 जुलाई। जिले के खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के प्रतिनिधि के फेसबुक आईडी हैक करने का मामला सामने आया है मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई है।
ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों के बीच जोगी कांग्रेस विधायक देवव्रत सिंह के प्रधानमंत्री सडक़ योजना विभाग के प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया के फेसबुक आईडी से हैकर ने उनके दोस्तों से 5 हजार रुपए की मांग की। उसके बाद दोस्तों ने विधायक प्रतिनिधि महोबिया से रकम मांगने की वजह पूछी तो वह हैरत में पड़ गए। थोड़ी देर बाद जब उन्होंने अपने आईडी के चैटिंग लिस्ट को देखा तो महोबिया के होश उड़ गए और तत्काल उन्होंने खैरागढ़ पुलिस को आईडी हैक किए जाने की शिकायत की।
बताया जाता है कि हैकर ने महोबिया के दोस्तों से अलग-अलग रकम की मंाग की। महोबिया द्वारा चेटिंग से पैसे की मांग करने के बाद दोस्त अलर्ट हो गए। पिछले कुछ दिनों से जिले में ऑनलाइन ठगी के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। कल भी अंबागढ़ चौकी में एक रिटायर्ड एएसआई से ऑनलाइन ठगी कर 18 लाख रुपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से निकाल लिया गया। इसके बाद खैरागढ़ में यह मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता महोबिया ने बताया की पुलिस में शिकायत करने के बाद पुराने एकाउंट को बंद कर दिया गया है। नए एकाउंट से वह अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ संपर्क में है। मिली जानकारी के मुताबिक हैकर ने अपना नाम रामचंद्र बताते हुए बकायदा चेटिंग करते खाता क्रमांक 918878113538 दिया है। जिसमें आईडी को दोबारा चालू करने के लिए पैसा जमा करने को कहा है। खैरागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।





