Home बॉलीवुड प्यार तुने क्या किया के डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन, किडनी...

प्यार तुने क्या किया के डायरेक्टर रजत मुखर्जी का निधन, किडनी की समस्या से जूझ रहे थे मुखर्जी

18

मुंबई । हिंदी सिनेमा के लिए बुरी खबरों का सिलसिला अभी भी जारी है। पिछले दो-तीन महीनों में लगातार एक के बाद एक कलाकारों के निधन की आ रही खबरों के बाद रविवार को पता चला है कि रोड, प्यार तूने क्या किया और लव इन नेपाल जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले रजत मुखर्जी का निधन हो गया है। उनका निधन बीते शुक्रवार यानी 17 जुलाई को हुआ। वह पिछले कुछ समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे।

Previous articleराजनांदगांव एन एस यू आई ने की चैतन्य बघेल से मुलाकात, जन्मदिन की दी बधाई
Next articleविधायक देवव्रत के प्रतिनिधि का आईडी हैक, पैसे की मांग कर रहा हैकर