Home बॉलीवुड डंकी के प्रमोशन के बीच शाहरूख ने बताया कि..कि.. किरण….बोलने का तरीका

डंकी के प्रमोशन के बीच शाहरूख ने बताया कि..कि.. किरण….बोलने का तरीका

39

किंग खान इन दिनों फिल्म ‘डंकी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक्टर दुबई पहुंचे. यहां फैंस के बीच उन्होंने अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट किया. इस दौरान किंग खान ने अपने फैंस को अपनी मिमिक्री करने का स्टाइल भी बताया. उन्होंने किकि किरण बोलने का स्टाइल लोगों को बताया.

किंग खान की डंकी जल्दी ही स्क्रीन में छाने वाली है. एक्टर की यह फिल्म लोगों के लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें एक्टर बिलकुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाएंगी.

ऐसे कहा किरण

प्रमोशन के दौरान किंग खान ने अपने फिल्म डर के फेमस डायलाग बोल कर दिखाया. किंग खान ने कहा, ”आजकल इंटरनेट पर सब लोग मेरी एक्टिंग करते रहते हैं. मैंने कब ऐसे बोला यार? कुछ लोग ऐसा करते हैं कि ओह मैं शाह रुख खान की मिमिक्र करता हूं. आई लव यू कककक. ऐसे थोड़ा ना यार.” इस डायलाग को सुनने के बाद फैंस बेहद खुश हो गए थे और जबरदस्त हूटिंग करने लगे. अब लोगों को 21 तारीख का बेसब्री के साथ इंतजार है.

Previous articleविधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा में एंट्री से पहले मोदी स्टाइल में किया नमन
Next articleCG : कचरा की ढेर से आ रही थी रोने की आवाज, पहुंचे तो दंग रह गए राहगीर