कोरबा 05 जुलाई । रायगढ़ से गांजा लेकर बाइक में कोरबा आ रहे खरसिया निवासी शांति गबेल पिता स्व.तामेश्वर सिंह गभेल 26 वर्ष और अमित उर्फ अशोक गबेल पिता गेंद प्रसाद गभेल 32 वर्ष को उरगा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से सात किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। उरगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायगढ़ से दो युवक मोटरसाइकल में अवैध गांजा लेकर कोरबा की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने टीम भेजकर ग्राम ढोढ़ातराई के पास बाइक में आ रहे युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इनके खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई की गई है।





