Home छत्तीसगढ़ कोरबा जिला सात किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

सात किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

31

कोरबा 05 जुलाई । रायगढ़ से गांजा लेकर बाइक में कोरबा आ रहे खरसिया निवासी शांति गबेल पिता स्व.तामेश्वर सिंह गभेल 26 वर्ष और अमित उर्फ अशोक गबेल पिता गेंद प्रसाद गभेल 32 वर्ष को उरगा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से सात किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। उरगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायगढ़ से दो युवक मोटरसाइकल में अवैध गांजा लेकर कोरबा की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने टीम भेजकर ग्राम ढोढ़ातराई के पास बाइक में आ रहे युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इनके खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई की गई है।

Previous articleदेर तक सोने पर बहु की पिटाई, सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज
Next articleबिजली दफ़्तर के पीछे चल रहा था 52 परी का खेल, पुलिस ने दी दबिश 5 आरोपी गिरफ्तार