Home छत्तीसगढ़ रायपुर जिला देर तक सोने पर बहु की पिटाई, सास, ससुर के खिलाफ मामला...

देर तक सोने पर बहु की पिटाई, सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

15

रायपुर, 05 जुलाई । देर तक सोने की बात को लेकर सास व ससुर ने महिला की पिटाई कर दी। घटना की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काली नगर पण्डरी निवासी सलमा बेगम 26 वर्ष पति मोहम्म्द सलमान ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया को शनिवार को सास जुनेजा व ससुर व ससुर अली हुसैन ने देर तक सोने व प्रावेट नौकरी करने की बात को लेकर गाली-गलोच करते हुये हाथ मुक्का से मारकर घर के बाहर निकाल दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34,506 के तहत अपराध कायम मामला दर्ज कर लिया है।

Previous articleएनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर राजनांदगांव एनएसयूआई ने जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा के नेतृत्व में किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन
Next articleसात किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार