Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला बिजली दफ़्तर के पीछे चल रहा था 52 परी का खेल, पुलिस...

बिजली दफ़्तर के पीछे चल रहा था 52 परी का खेल, पुलिस ने दी दबिश 5 आरोपी गिरफ्तार

19

राजनांदगांव । गैंदाटोला में बिजली ऑफिस के पीछे जुआरियों का मजमा लगा हुआ था। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर ताश की पत्ती में जुआं खेल रहे 5 आरोपियों को धर-दबोचा है।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4880 रुपए नगदी व ताश की पत्ती बरामद की है।

आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।गैंदाटोला टीआई बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को गैंदाटोला स्थित बिजली ऑफिस के पीछे ताश की पत्ती से जुआ खेलने की जानकारी सामने आई। इस दौरान पुलिस मौके पर दबिश दी और जुआ खेल रहे आरोपियों भूपेन्द्र निर्मलकर पिता राम प्रसाद, दीपक निर्मलकर पिता शंकर लाल, भागवत निर्मलकर पिता लक्ष्मी नारायण, आरिफ खान पिता नजीर खान और गिरेन्द्र पिता यादराम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Previous articleसात किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
Next articleडा. रमन ने कहा चुनाव के पहले भूपेश बघेल के पास झीरम के सबूत और रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट थे, सरकार में आने के बाद कुछ नहीं