छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा!आपस में टकराकर तीन मालगाड़ियों के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रद़द की गई अनेक गाड़ियां
इस खबर को सुनें–
रायगढ-हावड़ा मुंबई रेल लाइन में सोमवार की शाम चार बजे थाना चक्रधरनगर क्षेत्र के जामगांव रेलवे स्टेशन के पास बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां छह नंबर रेल ट्रेक में खड़ी मालगाड़ी से पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक अन्य मालगाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच नंबर ट्रेक में खड़ी कोयला लोड मालगाड़ी भी चपेट में आ गई। हादसे में तीनो मालगाड़ियों के 22 डिब्बे पलटे हैं। हादसे की भयवहता का अनुसान इसी से लगाया जा सकता है कि छड़ लोड मालगाड़ी का इंजन जमीन में लगभग 10 फिट धंस गया। हादसे की सूचना से बिलासपुर रेल डिविजन में हलचल मचा गया और आला अधिकारियों की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई ।
बिलासपुर रेल मंडल के जामगांव क्षेत्र में सोमवार को सामान्य गतिविधियों के साथ मालगाड़ियों और यात्री गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा था। शहर से 17 किलोमीटर दूर ओडिशा सीमा पर जामगांव रेलवे स्टेशन है। यहां छह नंबर रेल ट्रेक में बीओआरएन कलमना की खाली मालगाड़ी खड़ी थी। शाम करीब चार बजे हावड़ा-झारसुगुड़ा रेल रूट से रायगढ़ आ रही ट्रेंन बीसीएन गाजियाबाद गुजर रही थी। उसे सिग्नल के मुताबिक छह नंबर ट्रेक में बीओआरएन कलमना ट्रेंन के पीछे रुकना था। लेकिन बीसीएन गाजियाबाद ट्रेन यहां रुकने के बजाए धड़धड़ाते हुए खड़ी मालगाड़ी के गार्ड डिब्बे से टकरा गई। इससे हुए धमाके से जामगांव अंचल सहम गया। देखते ही देखते आसपास के लोग एवं स्टेशन से अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कि यहां मालगाड़ियों के 17 से अधिक डिब्बे पलट गए हैं। ठोकर मारने वाली मालगाड़ी का इंजन जमीन में धंस गया है।
इसके साथ ही पांच नंबर ट्रैक में खड़ी कोयला लोड मालगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया है। इसमें कोयला लोड था जो बिखर गया। सूत्रों के मुताबिक यह दुर्घटना मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल होने से हुआ है। फिलहाल इसकी जांच के लिए रायगढ़, बिलासपुर एवं रायपुर से अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की टीम मौके पर विशेष ट्रेन से पहुंच गई है। दूसरी ओर रेलवे की राहत टीम अवरुद्घ मार्ग को व्यवस्थित करने में जुटी रही। हादसे से रेल विभाग को भारी नुकसान पहुंचा है।
रद की गई गाड़ियां
0 गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल ।
0 गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल 29 मार्च को रद रहेगी ।
रास्ते में समाप्त होने वाली गाड़ियां
01 गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त।
02 गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त।
03 गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी रायपुर डिवीजन में समाप्त ।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां
1 गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।
2 गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी
3 गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।
4 गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी ।
5 गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना ।
6 गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।