छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
अंबागढ़ चौकी पुलिस डायल 112 द्वारा श्रीमती दुलेश्वरई पति भगत उम्र 32 वर्ष ग्राम जादू टोला की प्रसव डिलीवरी को उप स्वास्थ्य केंद्र बांधा बाजार में भर्ती कराकर ड्यूटी से वापस आते समय ग्राम सांगली पुल के पास एक साइकिल सवार नाम मोहम्मद जाहिद उम्र लगभग 52 वर्ष ग्राम बांधा बाजार को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया था जो गंभीर घायल अवस्था में मेन रोड के केनाल पुल के पास पड़ा मिला जिसे डायल 112 की टीम गुजरते वक्त नजर पड़ने से तत्काल सीएससी अंबागढ़ चौकी में लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया सहायक आरक्षक श्रवण सलामी क्रमांक 13 चालक के इंद्रजीत 992 का सराहनीय योगदान रहा
RO.No.- 12697 54