Home देश पांच की मौत : होली खेलने के बाद नहाने के दौरान त्रिवेणी...

पांच की मौत : होली खेलने के बाद नहाने के दौरान त्रिवेणी संगम में पांच किशोर डूबे

25

द्वारिका, देवभूमि द्वारका जिले के भनवाद में होली के त्योहार के दिन एक हादसा हो गया, यह हादसा उस दौरान हुआ जब त्रिवेणी संगम में नदी में पांच किशोर नहाने गए और डूब गए  जिसके बाद स्थानीय तैराकों ने सभी शवों को बाहर निकाल लिया है. इस हादसे की खबर के बाद पूरे भनवाद और देवभूमि द्वारका जिलों में शोक की लहर दौड़ गई.

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल धुलंडी पर्व पर पांचों किशोर नदी में नहाने गए थे और इस दौरान नदी में डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी व नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.  स्थानीय तैराकों द्वारा बचाव अभियान चलाया गया और सभी शवों को निकाल लिया गया जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भनवाद अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही इस दुखद खबर को सुनने के बाद लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. 

महिसागर में डूबे चार युवक

इसके अलावा महिसागर नदी में भी चार युवक डूबने की खबर आई है. खबर है कि कथलाल के चार युवक महिसागर नदी में डूब गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह त्रासदी वानाकाबोरी में धुलंडी उत्सव के दौरान आयोजित एक मेले में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय दमकल टीम ने चारों युवकों की तलाश शुरू कर दी है. लगातार दो हादसों ने होली के इस शुभ मौके को दुखद बना दिया.

Previous articleप्रदेश में बच्चों को वैक्सीनेशन से पहले ORS का घोल दिया जायेगा
Next articleप्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने दोस्तों के साथ जमकर खेली होली, रंग और गुब्बारों के साथ की ढेर सारी मस्ती