राजनांदगांव । कलेक्टर जितेन्द्र यादव से आज कलेक्टर कक्ष में देश के श्रेष्ठ आपदा मित्र के लिए चयनित राजनांदगांव जिले के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र कुमार साहू तथा कुमारी अनुसुइया साहू ने मुलाकात की। कलेक्टर ने आपदा मित्रों को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए अवसर प्रदान होने और गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित होने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान आपदा मित्रों ने अपना अनुभव साझा किए।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीएमए नई दिल्ली के मार्गदर्शन में देश के 150 श्रेष्ठ आपदा मित्रों का चयन गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए अवसर प्रदान किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राजनांदगांव जिले के दो आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र कुमार साहू तथा कुमारी अनुसुइया साहू का चयन किया गया तथा सम्मानित किया गया। विशिष्ट सेवा कार्य करने के लिए देश के सभी 150 आपदा मित्रों को 25 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के साथ भोज में शामिल हुए तथा राष्ट्रपति भवन भ्रमण किया गया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में एनडीएमए के साथ सभी आपदा मित्रों ने परेड में गेस्ट स्वयंसेवक के रूप में भाग लिया। सुषमा स्वराज भवन नई दिल्ली में गृहमंत्री एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री के साथ आपदा मित्र स्वयंसेवकों का संवाद हुआ।






