राजनांदगांव : पीएमजेएसवाई की मक्काटोला-बागरेकसा सड़क में बड़ा गोलमाल : नवीन अग्रवाल
राजनांदगांव। जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए अकेले ही पीएमजेएसवाई के अधीक्षण अभियंता दुर्ग और कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि 33 करोड़ के पैकेज क्रमांक सीजी 15-200 के अंतर्गत आने वाली मक्काटोला से बागरेकसा नवनिर्मित सड़क में विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार महावीर कंस्ट्रक्शन के साथ मिलीभगत करते हुए एक ही माप को माप पुस्तिका में दो बार दर्ज कर-कर के ठेकेदार को लाखों का लाभ पहुँचाया है। इसी प्रकार प्राईम कोट इमल्सन का उपयोग किए बगैर बिल लगाकर लाखों का लाभ ठेकेदार को किया गया है।
नवीन अग्रवाल ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम से प्राप्त दस्तावेजों के गहन अध्ययन के आधार पर कुल 11 बिंदुओं पर भौतिक सत्यापन एवं जांच करने के लिए ज्ञापन में कहा है यदि 15 दिनों में विभाग द्वारा जांचकर दोषी अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह इस मामले को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्यालय रायपुर व दिल्ली में शिकायत करेंगे।