राजनांदगांव : मनचले युवकों की छेड़खानी से बचाने पुलिस जवान तैनात करने की मांग
० मोहारा शराब भट्टी के पास आए दिन युवतियां होती है छेड़खानी का शिकार
० नशे में धुत्त मनचले युवक छेड़खानी की घटना को देते हैं अंजाम
राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच जिला इकाई और उसकी महिला विंग आदिशक्ति ने मोहारा बाईपास के आसपास शराब के नशे में चूर मनचले युवकों के द्वारा स्कूल और कॉलेज पढ़ने जाने वाली छात्राओं सहित कामकाजी महिलाओं से छेड़खानी की शिकायत पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह को एक ज्ञापन के माध्यम से की है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी और हिन्दू युवा मंच आदिशक्ति की संयोजिका शैलजा शर्मा ने बताया कि, नंदई से मोहारा-सिंगदई जाने वाले रास्ते पर बाईपास के पास कुछ मनचले युवक स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं और युवतियों पर अभद्र टिप्पणी और छींटाकशी कर छेड़ते हैं। जिसके कारण युवतियों का वहाँ से गुजरना भी दूभर हो गया है। इस तरह से आये दिन युवतियों को छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है। मोहारा स्थित शराब भट्टी के कारण शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। इनमें से ही कुछ मनचले युवक नशे में धुत्त और चूर होकर राह चलती युवतियों को छेड़ते हैं। सिर्फ स्कूल या कॉलेज पढ़ने जाने वाली युवतियों को ही नही। बल्कि उक्त रास्ते से गुजरकर शहर जाने और वाली कामकाजी महिलाओं को भी छेड़ने से बाज नहीं आते हैं। मनचले युवकों के द्वारा युवतियों और महिलाओं के साथ आये दिन हो रही छेड़खानी से बचाने उक्त स्थल और उक्त स्थल के आसपास पुलिस जवान तैनात कर दिए जाएं तो युवतियों को छेड़छाड़ से बचाया जा सकता है। छेड़छाड़ करने वाले युवकों को भी मौके पर उनकी धर पकड़कर कब्जे में लेने और उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग हिन्दू युवा मंच के द्वारा की गई है।