जिला अस्पताल के नेत्र और निश्चेतना विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को दूसरी जगह पर इलाज कराने जाना पड़ रहा था पर अब यह समस्या दूर हो जाएगी। राज्य शासन की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है जो कि जल्द ही ज्वॉइनिंग देंगे। नेत्र और निश्चेतना विभाग के लिए इन डॉक्टरों का चयन हुआ है।
हाल ही में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए थे कि डीएचएस के तहत जल्द ही डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा जाए। सिविल सर्जन की ओर से डीएचएस स्तर पर डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा गया है। शासन स्तर पर नेशनल हेल्थ मिशन के तहत दोनों डॉक्टरों की संविदा पर नियुक्ति की गई है। नेत्र विभाग में डॉक्टर नहीं होने से मरीजों को पेंड्री अस्पताल जाना पड़ रहा था।





