जिले में सात तक कोविड-19 टीका सप्ताह मनाया जाएगा
जिले में सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार जनअभियान के तहत माह सितंबर के प्रथम सप्ताह 7 सितंबर तक कोविड टीका सप्ताह मनाया जाएगा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए जनसामान्य से टीकाकरण के लिए आह्वान किया है। जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए एक नई ऊर्जा के साथ सभी को कार्य करना है।
कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर के दौरान हम सभी ने इस महामारी के गंभीर खतरे को महसूस किया है और इस विषम परिस्थिति की पीड़ा से उबरे हैं। अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है और कोरोना का वायरस कभी भी म्यूटेट करता है। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के इस अदृश्य शत्रु से सुरक्षित रहने के लिए अब वक्त आ गया है कि हर नागरिक एक जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाए और टीकाकरण कराएं तथा दूसरों को भी टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखाना हमारी जिम्मेदारी है। कोरोना संक्रमण से भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी नागरिकों को शतप्रतिशत टीकाकरण कराना जरूरी है। ऐसे व्यक्ति जो अभी भी छूट गए हैं, उन्हें लक्षित कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं ने लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दी हैं।