लायंस कमेटी चेयरपर्सन सेमीनार सम्पन्न
लायनवाद-नेतृत्व व जीने की शैली सिखाता है – लायन डॉ. बाफना
राजनांदगांव। लायंस क्लब आॅफ नांदगांव ने सत्र 2021-22 के लिए कमेटी चेयरपर्सन सेमीनार का आयोजन लायंस अध्यक्ष लायन ललित भंसाली की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। ध्वज वंदना का पठन लायन ऋषभ नाहटा ने किया। कमेटी चेयरपर्सन सेमीनार के मुख्य वक्ता पद्मश्री लायन डा. पुखराज बाफना, पूर्व गवर्नर, संस्था के संस्थापक लायन अशोक कोटड़िया, अध्यक्ष लायन ललित भंसाली, सचिव राजेश कोटड़िया, कार्यक्रम प्रभारी लायन आकाश चोपड़ा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण कर सेमीनार का शुभारंभ हुआ। मुख्य वक्ता लायन डॉ. पुखराज बाफना का स्वागत करते हुए लायंस अध्यक्ष लायन ललित भंसाली ने कमेटी के बनाये गए चेयरपर्सन लायन सदस्यों के नाम की घोषणा की।
लायन भंसाली ने अपने उद्बोधन में कहा कि वास्तव में सेवा कैसी होती है। दूसरों की सेवा करने के लिए अपने स्वयं में कुछ खोजना पड़ता है। पीड़ित मानव के पीड़ा को दूर करने हेतु दयालुता एवं दृढ़ता का भाव होना चाहिए। कमेटी चेयरपर्सन सेमीनार के मुख्य वक्ता पद्मश्री लायन डॉ. पुखराज बाफना ने लायनवाद के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि वास्तव में लायनवाद ही हमें जीवन जीने की शैली बताता है। लायन डॉ. पुखराज बाफना ने बताया कि सिर्फ लायन का पिन बटन लगाकर हम लायन कहलाते हैं। यह सही नहीं है। लायन बनकर आपके दिल में सेवा करने का जूनून होना चाहिए। नये लायन सदस्यों को संबोधित करते हुए लायन डॉ. बाफना ने कहा कि नेतृत्व लीडरशीप कैसे की जाए, यह लायनवाद सिखाता है। व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने में मैत्री भाईचारा के सिद्धांत को अपनाना चाहिए। मैं स्वयं जो आज हूं। मैंने लायनवाद से ही सीख कर आगे बढ़ा हूं। इस अवसर पर लायन डॉ. आनंद वर्गीस ने भी कमेटी चेयरपर्सन को उसकी जिम्मेदारी के संबंध में जानकारी दी। लायन डॉ. पुखराज बाफना के हाथों से कमेटी चेयरपर्सन गाईड का विमोचन कार्यक्रम प्रभारी लायन आकाश चोपड़ा ने विमोचित कराया। इस अवसर पर ग्यारह नये सदस्य को भी कमेटी चेयरपर्सन का उत्तरदायित्व सौंपा गया। सेमीनार में लायन एच बी गाजी अधिवक्ता, लायन प्रमोद बागड़ी, लायन अशोक श्रीवास्तव, लायन योगेश गुप्ता, लायन श्रेयांस पारख, लायन प्रतीक (मनी) चोपड़ा, श्री रजनीश पारख, आदि सदस्यगण उपस्थित हुए। सेमीनार का कुशल संचालन वरिष्ठ लायन अमलेन्दु हाजरा अधिवक्ता ने किया। लायन राजेश कोटड़िया क्लब के सचिव ने आभार व्यक्त किया।