मलेरिया उन्मूलन के लिए मानपुर क्षेत्र में हुई मास स्क्रीनिंग

० संवेदनशील गांवों तक पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
० जनजागरुकता के लिए लगाए बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्स
राजनांदगांव। मलेरिया से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अंतर्राज्य तथा अंतर्जिला स्तर पर वृहद अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की टीम संवेदनशील गांवों तक पहुंचकर जनजागरुकता का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में राजनांदगांव जिले के मानपुर क्षेत्र के गांवों में प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की टीम द्वारा घर-घर सर्वे किया गया तथा लोगों में मलेरिया की जांच की गई।
राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राजनांदगांव डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में मलेरिया उन्मूलन हेतु जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ विकासखंडों में ग्राम स्तर पर मास स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान लोगों के खून की जांच की जा रही है। रिपोर्ट में मलेरिया के सकरात्मक प्रकरण पाए जाने पर संबंधित मलेरिया पीड़ित को संपूर्ण उपचार सेवा प्रदान की जाएगी। मलेरिया पर नियंत्रण तथा लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा समन्वय के साथ अंतर्राज्यीय तथा अंतर्जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जन-जागरुकता संबंधी बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्स लगाए गए हैं। मलेरिया कार्यक्रम की जिला सलाहकार संगीता पांडेय ने बताया, मलेरिया, डेंगू व डायरिया पर नियंत्रण के लिए लोगों की खून जांच की जा रही है। मलेरिया रोधी कार्यक्रम में मितानिन को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है। विभिन्न स्थानों पर वह गृह भेंटकर विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों को मलेरिया व डेंगू की रोकथाम तथा इससे बचाव के तरीके बता रही हैं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरियारोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मानपुर क्षेत्र के गांवों में जाकर घर-घर सर्वे किया गया तथा लोगों में मलेरिया की जांच की गई है। उन्होंने बताया, मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए जनसमुदाय को मच्छरदानी का उपयोग करने व फुल बाजू के कपड़े पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही घर में रखे गमले की ट्रे, कूलर, फ्रिज तथा पानी की टंकी को खाली कर सुखाने के बाद उपयोग करने तथा पुराने टायर, मटके, कबाड़ आदि में बरसात का पानी एकत्र न होने देने के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि मच्छर के अंडेए लार्वा को नष्ट किया जा सके