आधा विभाग मांग रहे हैं मानपुर के लोग चौकी वाले कलेक्टोरेट की जिद पर अड़े
मानपुर-मोहला-चौकी नए जिले की घोषणा के बाद अब मुख्यालय को लेकर विवाद शुरू हो गया है। स्थानीय रहवासी अपनी सुविधाओं को देखते हुए मुख्यालय की मांग कर रहे हैं। मोहला में कलेक्टोरेट खोलने जाने की खबर के बाद अब मानपुर के रहवासी मांग कर रहे हैं कि आधा विभाग मानपुर में दिया जाए।
चौकी के रहवासी तो सीधे कलेक्टोरेट खोलने की मांग करते हुए धरने पर बैठे हैं। हालांकि अभी तक शासन स्तर से लिखित में स्पष्ट नहीं किया गया है कि कहां पर कौन से विभाग संचालित होंगे। इसके पहले ही स्थानीय रहवासियों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। मानपुर और अंबागढ़ चौकी में तनाव की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अभी तक यही संकेत मिल रहे हैं कि मोहला में कलेक्टर, एसपी का दफ्तर खोला जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तब यही बात सामने आई कि मोहला में मुख्यालय बनाया जा सकता है। इसके बाद से मानपुर के रहवासी आंदोलनरत हैं।
नहीं हटेंगे धरने से
चौकी के रहवासी राजीव चौक पर धरना दे रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि भौगोलिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से चौकी को मुख्यालय बनाया जाना चाहिए। यहां पर पहले से विभिन्न विभागों के सब डिवीजन भी संचालित हो रहे हैं। चौकी में कलेक्टोरेट खोलने के लिए सरकारी जमीन भी है। जबकि मोहला में जमीन का अभाव है। यहां फॉरेस्ट की जमीन है।
केवल नाम नहीं चाहिए
मानपुर के रहवासियों का कहना है कि सिर्फ नाम रखने बस से काम नहीं चलेगा, बल्कि मानपुर में आधा विभागों को खोला जाए जब तक आधे विभाग यहां खाेलने की घोषणा नहीं की जाएगी तब तक धरना जारी रखा जाएगा। क्षेत्र के रहवासी बस स्टैंड चौक पर धरना में बैठे हुए हैं।
पूर्व में हुई थी प्लानिंग
चौकी के रहवासियों का कहना है कि मुख्यालय को लेकर पहले भी स्वीकृति हुई थी पर शासन स्तर पर रोक लगा दी गई। चौकी के रहवासी जिद पर अड़े हैं कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरने से नहीं हटेंगे। चौकी के रहवासियों का कहना है कि शासन स्तर पर बात पहुंचाई गई है।
पुलिस रख रही नजर
मानपुर और अंबागढ़ चौकी में चल रहे धरना प्रदर्शन के चलते माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। आंदोलनकारी कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं। इसलिए बड़ी संख्या में राजनांदगांव मुख्यालय से पुलिस फोर्स भेजा गया है। मानपुर और चौकी में जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है। यहां गतिविधियों पर नजर रखी हुई है।