पूछताछ के नाम पर मारपीट करने का आरोप

राजनांदगांव। ग्राम बछेराभाठा के ग्रामीणों ने डोंगरगढ़ पुलिस पर पूछताछ के नाम पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
डेढ़ माह पहले डोंगरगढ़ के हार्डवेयर व्यापारी रमेश जनबंधु की लाश बछेराभाठा में मिली थी। संदिग्धों के साथ-साथ गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। इधर, ग्रामीणों ने डोंगरगढ़ पुलिस पर पूछताछ के दौरान घंटों थाने में बैठाने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि ग्रामवासियों को बयान के लिए थाने बुलाया जाता है और ग्रामवासियों को दो से तीन दिन तक थाने में बैठाकर रखा जाता है। सच बोलने के बाद भी मुजरिमों की तरह मारपीट की जाती है।
मानसिक रूप से हो रहे परेशान ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर हार्डवेयर व्यापारी की लाश मिली थी, उसके आसपास दो से तीन गांव आते हैं। लेकिन पुलिस केवल बछेराभाटा के ही ग्रामीणों को पूछताछ के लिए थाना बुला रही है। यहीं नहीं पूछताछ के दौरान मारपीट भी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस मानसिक रूप से परेशान कर रही है। कुछ दिनों पहले गांव के एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की गई है। जिसके चलते उसके पैर में गंभीर चोट आई है। पुलिस की इस रवैय्ये के चलते ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है।