छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
मोहर्रम पर 20 को पढ़ी जाएगी केवल यौमे आसुरा की नमाज

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
मोहर्रम पर्व को लेकर थाना खैरागढ़ में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान थाना प्रभारी राजेश साहू ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से पूछा कि क्या ताजिया निकाला जाएगा। जिस पर समाज के सदर रज्जाक खान ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाया जाएगा।
जिसके तहत 20 अगस्त को सिर्फ यौमे आसुरा की नमाज पढ़ी जाएगी और इबादत की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी साहू ने नगर में व्याप्त समस्याओं के बारे में जाना। बैठक के दौरान समाज के सचिव खलील कुरैशी, सदस्य मोहम्मद याहिया नियाजी ने थाना प्रभारी को सुझाव दिए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, गुलाब चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू, जिला प्रवक्ता अनुराग तुरे, शिवानी परिहार, वीरेंद्र जैन, रामाधार रजक, सुबोध पांडेय, अभिषेक सिंह, पलाश सिंह, विनय देवांगन मौजूद रहे।
RO.No.- 12697 54