धमकाकर महिला से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर रुपए भी वसूले
महिला को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर रुपए वसूलने वाले आरोपी को चिखली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की शिकायत के कुछ घंटे बाद ही चिखली पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कलडबरी निवासी ईश्वर देवांगन (38 वर्ष) उनके पति की अनुपस्थिति में घर आया करता था।
इसी दौरान ईश्वर ने उन्हें बहकावे में लेकर उसस े दुष्कर्म किया। उसने इस दौरान कुछ अश्लील तस्वीरें भी अपने मोबाइल फोन पर ले ली थी। जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उससे दुष्कर्म करने लगा। आरोपी फोटो दिखाकर ब्लैकमेल भी करता था, जिससे डरकर महिला ने बारी-बारी से आरोपी को 5 लाख रुपए तक दे डाले। इसके बाद भी आरोपी की हरकत जारी रही। जिससे परेशान होकर महिला ने पूरे मामले की शिकायत चिखली चौकी में दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ईश्वर देवांगन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।