युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम बनाएगा आयोग
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र मुदलियार के स्वागत में शहर में रैली निकाली। युवक कांग्रेस द्वारा ग्राम अंजोरा से लेकर राजनांदगांव शहर तक जगह जगह स्वागत किया गया। आतिशबाजी कर अभिनंदन किया गया। जितेंद्र को लड्डुओं से तौला गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जितेंद्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम बनाया जाएगा। युवाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जल्द ही वे अपना कार्य शुरू करेंगे। ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकरामुद्दीन सोलंकी ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के पश्चात शहर पहुंचने पर युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार का ग्राम अंजोरा, देवादा, टेड़ेसरा, सोमनी, खुटेरी, ठाकुरटोला, मनकी, सुंदरा, पार्रीनाला मजार पर स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के साथ अपने पिता शहीद उदय मुदलियार व शहीद अल्लानुर भिंड़सरा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। खुली जीप में सवार कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्ना मार्गों का भ्रमण किया। पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर कामठी लाईन, सदर बाजार, बसंतपुर, चौखड़ियापारा, ब्राह्मण पारा, सिनेमा लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, जयस्तंभ चौक से होते हुए कांग्रेस भवन पहुंचे। इस दौरान नागरिकों मुदलियार का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। युवा कांग्रेस द्वारा जयस्तंभ चौक में उन्हें लड्डओं से तौला गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता इकरामुद्दीन सोलंकी, मामराज अग्रवाल, अशोक पंजवानी, प्रेम रूचंदानी, महेंद्र बहादुर सिंह, रूबी गरचा, सुनिल आहुजा, चेतन भानुशाली, रोहित चंद्राकर, अंगेश्वर देशमुख, अवधेश प्रजापति, राजिक सोलंकी, शाहिद रजा, नितिन बत्रा, एनी माखीजा, गोलू नायक, अमित कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जितेंद्र मुदलियार के शपथ ग्रहण में शामिल हुए कार्यकर्ता छग युवा आयोग के नव मनोनित अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार कर शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में गंडई क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रणजीत सिंह चंदेल, पार्षद दिलीप ओगरे, लियाकत अली खान, मीडिया प्रभारी अमित टंडन, इजराईल खान, दिनेश रजक, नीलकमल रोडगे, फुदरु पाल, शारिक खान, एजाज खान, तबरेज खान व अन्य मौजूद रहे।