छात्र युवा मंच राजनांदगांव व्दारा सुपर संडे चैस चैलेजर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां पर प्रदेश के रायपूर दुर्ग भिलाई सहित राजनांदगांव जिले के 25 प्रतिभागी हुए शामिल
प्रतियोगिता मे विजयी प्रतिभागीयो को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया
राजनांदगांव शहर के अभिलाषा मुक बधिर शाला मे छात्र युवा मंच व्दारा एक दिवसीय सुपर संण्डे चैस चैलेजर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर प्रदेश के रायपूर दुर्ग भिलाई सहित राजनांदगांव जिले के लागभग 25 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया ।छात्र युवा मंच के सदस्य नागेश यदु और राष्ट्रीय चेस खिलाडी एव कोच रजनी कांत बख्शी ने बताया कि विगत तीन वर्षो से सुपर संडे चेस चैलेजर्स प्रतियोगिता का आयोजन संस्था व्दारा किया जाता रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते करीब दो वर्षो से इस प्रतियोगिता पर विराम लग गया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण मे कमी आने के बाद इस प्रतियोगिता को पूनः शुरु किया गया है इसी तारतम्यम मे आज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खिलाडीयो का कौशल विकास करना है ।और शतरंज खेल के प्रति खिलाडियो को मंच प्रदान करना है ।
इस प्रतियोगिता मे शामिल होने पहुचे खिलाडीयो मे गजब का उत्साह देखा गया ।राज्य स्तरीय एव राष्ट्रीय स्तर के टूनामेट खेल चुके खिलाडियो का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते वे आन लाईन प्रतियोगिता मे शामिल होते रहे है लेकिन इस बार आफ लाईन आयोजित प्रतियोगिता मे शामिल हुए है ।खिलाडियो का कहना है कि आन लाईन के बजाए आफ लाईन प्रतियोगिता मे शामिल होने से खेल के और बारिकिया सीखने का मौका मिला है ।
प्रतियोगिता पांच राउण्ड मे खेली गई विजयी प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया ।