चौकी-दल्लीराजहरा मार्ग पर 6 घंटे तक डटे रहे, पहले भी ग्रामीणों ने खाद की कमी को लेकर हंगामा किया था

किसानों ने समय पर धान की बुआई तो कर ली है पर अब खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। खाद नहीं डालने की वजह से धान के पौधे पीले पड़ रहे हैं। फसल की यह हालत देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। दूसरी ओर बारिश भी नहीं हो रही है। खाद की समस्या को लेकर आक्रोशित क्षेत्र के 16 गांव के किसानों ने सोमवार को सोमाटोला साेसाइटी के सामने प्रदर्शन किया।
किसानों ने अंबागढ़ चौकी से दल्लीराजहरा की ओर जाने वाले मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। तत्काल खाद दिलाने की जिद पर अड़े किसानों ने 6 घंटे तक प्रदर्शन जारी रखा। धूप और उमस के बाद भी किसान सड़क पर ही डटे रहे। किसानों के सड़क पर बैठने से दल्लीराजहरा की ओर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। समिति प्रबंधक ने उपलब्ध स्टॉक से ही दो-दो बोरी खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब जाकर किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया।
नहीं बढ़ रहे पाैधे, खराब होने लगी फसल
क्षेत्र के किसानों की ओर से लगातार पर्याप्त खाद की मांग की जा रही है। किसान समिति प्रबंधक को बताते आ रहे हैं कि खाद नहीं डाले जाने की वजह से फसल खराब हो रही है और पौधे की बढ़त पर असर पड़ रहा है। इसके बाद भी खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। इसलिए 16 गांव के किसान एकजुट हुए और चक्काजाम कर दिया। देर तक जाम लगा रहा।
समझाइश के बाद भी नहीं माने अन्नदाता
अफसरों ने कारण बताया कि राज्य स्तर से ही पर्याप्त स्टॉक नहीं आ रहा है। इसलिए यह समस्या बनी हुई है। बावजूद किसान मानने को तैयार नहीं थे। किसानों का कहना था कि सोसाइटी के माध्यम से खरीदी करने पर आर्थिक रूप से परेशानी नहीं होगी पर बाजार से खाद खरीदने पर अधिक पैसे देने पड़ेंगे। इससे भारी नुकसान होगा और खेती का बजट गड़बड़ा जाएगा।
हर सोसाइटी में यही स्थिति
जिले की हर सोसाइटी में खाद की कमी बनी हुई है। किसान रोज सोसाइटी पहुंचकर खाद की डिमांड कर रहे हैं पर स्टॉक नहीं होने के कारण मायूस लौटना पड़ रहा है जबकि जिला स्तर के अफसरों ने दावा किया था कि जिले में खाद की कमी नहीं है। यहां जमीनी स्तर पर खाद की इतनी कमी है कि किसानों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है।
समिति प्रबंधक भानु प्रताप देशमुख ने कहा कि सोसाइटी में जितना खाद का स्टाक है उसमें प्रत्येक किसानों को दो-दो बोरी खाद का वितरण किया जाएगा। जिला स्तर के अफसरों का कहना है कि पिछले साल खाद की मांग 70 हजार मीट्रिक टन थी। इस वर्ष 46 हजार मीट्रिक टन खाद मिला है। 44 हजार मीट्रिक टन का वितरण करा चुके हैं। बताया गया कि सोमाटोला सोसाइटी में फिलहाल 63 टन खाद का स्टॉक रखा गया है जिसमें 67 टन का वितरण हो चुका है।