मां बम्लेश्वरी के दरबार में लगाई हाजिरी, प्रभारी मंत्री बोले- विकास की गाथा लिखने खाका तैयार
प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार अमरजीत भगत राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहे। उनका जिला मुख्यालय में जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद वे डोंगरगढ़ पहुंचे और मां बम्लेश्वरी देवी दर्शन करने पहुंचे। नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर माता से प्रदेश की खुशहाली व अच्छी बारिश के साथ अच्छी फसल की कामना की। भगत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो। इसके लिए जिले के अधिकारियों के साथ मंथन कर बेहतर काम किया जाएगा।
विकास की गाथा लिखने खाका तैयार करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट योजनाओं को गति देने के लिए भी सभी के साथ मिलकर काम करेंगे। सरकार की मंशा है कि गांव, गरीब व किसानों के लिए बनी प्रत्येक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले की जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। डोंगरगढ़ विकास के लिए योजना के सवाल पर मंत्री भगत ने कहा कि अभी जिम्मेदारी मिली है। समय के साथ सभी कार्य किए जाएंगे।
स्वागत में कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी को लेकर मंत्री ने दो टूक कहा कि यह कार्यकर्ताओं का उत्साह है न कि गुटबाजी। धर्मनगरी में अवैध शराब बिक्री के सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इस अवसर पर विधायक भुनेश्वर बघेल, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष नवाज खान, पूर्व मंत्री धनेश पटिला, शहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, संध्या देशपांडे, भावेश सिंह, नरेंद्र वर्मा, आबिद खान, सुरेश सिन्हा व अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
खुली जीप में प्रभारी मंत्री को शहर भ्रमण कराया
जिला मुख्यालय पहुंचने पर प्रभारी मंत्री भगत का जगह-जगह स्वागत हुआ। महापौर हेमा देशमुख के नेतृत्व में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई व शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया। महापौर हेमा देशमुख ने साफा पहना कर मंत्री का स्वागत किया। खुली जीप में कुछ देर तक शहर भ्रमण भी करवाया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, हफीज खान, जितेंद्र मुदलियार, पार्षद विनय झा, निखिल द्विवेदी, मेहुल मारू, आसिफ अली मौजूद रहे।
अंजोरा और मनकी में निखिल ने किया स्वागत
जिले के नए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के प्रथम राजनांदगांव आगमन पर युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अंजोरा और मनकी में स्वागत किया गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। निखिल ने कहा कि अमरजीत भगत के राजनांदगांव प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। भगत के प्रभारी मंत्री बनने से संगठन को मजबूत मिलेगी।
स्वागत के दौरान मुख्य रूप से निखिल द्विवेदी, पार्षद शरद पटेल, महेश्वर साहू, बबलू सेन, योगेन्द्र दास, महेश्वर साहू वैष्णव, डामन दास वैष्णव, जयंती साहू, चित्रांगद साहू, डॉ.राजेन्द्र साहू, सुनील कोठारी, नंदू यादव, शंकर देशलहरे, विजय साहू, रोशनी वैष्णव, रोशन साहू, रुमेश साहू, मोहित साहू, हरी सोनवानी, रोशमिता साहू, कृष्णा यादव, संजय देशमुख, नंदलाल बंदे, जीतू महिलांग, शीतल साहू, पूरन साहू, अमर झा, प्रकाश सोनी, प्रकाश यादव, साहिल साहू, शुभनि वर्मा, प्रिया खत्री, नेहा वैष्णव, हर्ष साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।