Home छत्तीसगढ़ मोहरा में हुई शिवगंगा महाआरती

मोहरा में हुई शिवगंगा महाआरती

11

राजनांदगांव। शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर प्रदोष तिथि को बारिश के बीच भी शिवगंगा महाआरती हुई। पंडित अनिल आचार्य द्वारा विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ और मां गंगा की महाआरती की गई।

प्राचीन काल से ही नदियां आस्था का केंद्र रही है। भारत में नदियों को मां कहकर पुकारा जाता है। और नदियों की पूजा भी की जाती है, लेकिन नदियों से मिलने वाले जल के संरक्षण के लिए ध्यान नहीं दिया जाता है। यही कारण है कि लगातार जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता फैलाई जाती है। राष्ट्रीय मासिक पत्रिका द ट्रायो के द्वारा भी जल संरक्षण और नदियों के संवर्धन को लेकर प्रति माह के प्रदोष तिथि पर शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर प्रतिमाह के प्रदोष तिथि में शिव गंगा महाआरती का निरंतर आयोजन किया जा रहा है।

नदियों के प्रति लोगों की आस्था को और प्रबल कर नदियों के संवर्धन और जल के संरक्षण का संदेश लेकर आयोजित होने वाली शिवगंगा महाआरती का आयोजन मंगलवार की देर शाम भारी बारिश के बीच भी संपन्ना किया गया। शिवगंगा महाआरती के प्रति लोगों की आस्था के मद्देनजर शिवगंगा महाआरती के सूत्रधार आलोक शर्मा ने बारिश के बीच भी महाआरती कराने का निर्णय लिया और बरसते पानी में पंडित अनिल आचार्य ने ज्योति प्रज्ज्वलित की और महाआरती का शुभारंभ किया। इस दौरान बारिश की बूंदे जल संरक्षण के लिए किए जा रहे इस प्रयास पर मां गंगा के आशीर्वाद स्वरुप बरसती प्रतीक हो रही थी।

शिव गंगा महाआरती को कोरोना प्रोटोकाल तहत पूरा किया गया। और सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए लोगों को इस महाआरती में उनके घरों से ही जोड़ा गया। फेसबुक और अन्य माध्यम से बारिश के बीच संपन्ना हो रही है। इस महाआरती का सीधा प्रसारण भी किया गया। शिवगंगा महाआरती में पंडित अनिल आचार्य, आलोक शर्मा, मनीष द्विवेदी और हिंदू युवा मंच के शहर अध्यक्ष किशोर महेश्वरी शामिल हुए। गरजते बादल और बरसते पानी के बीच संपन्ना हुई इस महाआरती से जुड़कर लोगों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया।

Previous articleत्रिवेणी परिसर में छह माह से काम बंद
Next article