Home छत्तीसगढ़ उपभोक्ता’ से ’ऊर्जा दाता’ बने कृष्ण कुमार, सोलर सिस्टम से हर दिन...

उपभोक्ता’ से ’ऊर्जा दाता’ बने कृष्ण कुमार, सोलर सिस्टम से हर दिन मिल रही 20 यूनिट बिजली का उत्पादन

4

रायपुर : केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘पीएम सूर्य घर : मुफ़्त बिजली योजना’ का जमीनी असर अब आम जन के जीवन में साफ दिखाई देने लगा है। सरगुजा जिले के  प्रतापपुर रोड निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता इस योजना के एक प्रमुख लाभार्थी के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने न केवल अपने घर को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।

‘ऊर्जा उपभोक्ता’ से ‘ऊर्जा दाता’ बनने का सफर

योजना के अंतर्गत अपने निवास पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित कराने वाले गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 20 यूनिट बिजली का उत्पादन मिल रहा है। घरेलू खपत से अधिक बिजली उत्पन्न होने के कारण वे अब सिर्फ उपभोक्ता नहीं, बल्कि ‘ऊर्जा दाता’ बन गए हैं। उन्होंने इस परिवर्तन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सीधी सब्सिडी और सरल ऋण सुविधा

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा ₹1 लाख 8 हजार रूपए तक की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि जो लोग एकमुश्त राशि जमा करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए बैंकों के माध्यम से आसान किश्तों (EMI) पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे सोलर सिस्टम लगवाना और भी सरल हो गया है।

लाभार्थी कृष्ण कुमार गुप्ता ने क्षेत्र के अन्य नागरिकों से अपील की कि वे भी सरकार की इस कल्याणकारी योजना का अधिकतम लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम लगवाना भविष्य के लिए एक बेहतरीन निवेश है, जिससे न केवल बिजली बिलों में भारी बचत होती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलता है।

Previous articleकलेक्टर आकाश छिकारा ने किया कलेक्टर कार्यालय और संयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण
Next articleधमतरी जिले ने रचा इतिहास समर्थ पंचायत पोर्टल से ऑनलाइन करारोपण की देशव्यापी शुरुआत