Home छत्तीसगढ़ त्रिवेणी परिसर में छह माह से काम बंद

त्रिवेणी परिसर में छह माह से काम बंद

10

राजनांदगांव। त्रिवेणी परिसर अपनी दूर्दशा पर आंसू बहा रहा है। त्रिवेणी परिसर को नये स्वरूप देने साल भर पहले जोरशोर से काम शुरू किया गया था। लेकिन वर्तमान में निर्माण कार्य में पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। स्थिति यह है कि गार्डन में गढ्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है। यहीं नहीं त्रिवेणी परिसर में लगे लोहे के गेट को असामाजिक तत्वों के द्वारा उखाड़कर ले गए हैं। कालेज प्रशासन के द्वारा पुलिस शिकायत की भी किया गया परंतु आज कोई कार्रवाई नही हुई ।

वित्रेणी परिसर में पदुमलाल पुन्नाालाल बख्शी ,गजानंद माधव मुक्तिबोध ,डा बल्देव प्रसाद मित्र जैसे देश के साहित्याकारों की यादों को संजोकर रखने के लिए दिग्विजय कालेज के पीछे स्थित भूलनबाग त्रिवेणी परिसर के रूप में संजोया गया है, परंतु देखरेख के अभाव में परिसर पुरी तरह खराब हो गया है । लोगों के बैठने के लिए कुर्सीया लगाई गई थी परंतु वह भरी टूट गई ।

इसे नय रूप देने के लिए नगर निगम के द्वारा तैयार किया जा रहा है, परंतु कोरोना काल के कारण काम लगभग छ माह से बंद पड़ा है, जिसके कारण असामाजिक तत्वों द्वारा साहित्यकारों की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे के गेट तक चोरी हो गए । रात होते ही यहां असामाजिक तत्वों का डेरा लग जाता है । त्रिवेणी परिसर को गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां चलने के लिए पाथ-वे का निर्माण भी होना है। लेकिन काम लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके चलते लोग चाहकर भी त्रिवेणी परिसर में समय बिताने के लिए नहीं आ पा रहे हैं। अधूरे निर्माण को पूर्ण कराने नगर निगम के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Previous article15 साल बाद शास्त्री अस्पताल में डेंटल सर्जरी फिर शुरू; ट्रीटमेंट रियायती दरों में होगी उपलब्ध
Next articleमोहरा में हुई शिवगंगा महाआरती