Home देश देश में 91 दिन बाद 50 हजार से कम नए कोरोना केस,...

देश में 91 दिन बाद 50 हजार से कम नए कोरोना केस, 24 घंटे में 1167 लोगों की मौत

21

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार तेजी से कम हो रही है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना मरीजों की संख्‍या अब 40 हजार के करीब पहुंच चुकी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 640 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1167 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. देश में 91 दिन बाद ऐसा देखा गया कि 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम रहे. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 6 लाख 62 हजार 521 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 3 लाख 89 हजार 302 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है. महाराष्‍ट्र में अब कोरोना के नए मामले 7 हजार के भी नीचे पहुंच गए हैं.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 6,270 नए मामले सामने आए जो पिछले चार महीनों के दौरान एक दिन में सामने आए नए मामलों की सबसे कम संख्या हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,79,051 हो गए हैं. इस दौरान महामारी से 94 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,18,313 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक 23 फरवरी को संक्रमण के 6,218 नए मामले सामने आए थे और उसके बाद से आज सबसे कम मामले सामने आए हैं.

पंजाब में कोरोना संक्रमण के 340 नए मामले आए सामने

पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 340 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 24 और मरीजों की मौत हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 5,92,658 हो गए और मृतकों की संख्या 15,854 हो गई. राज्‍य में अभी भी 6,477 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले एक दिन में 1,271 लोग ठीक हो गए. इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 5,70,327 हो गई है.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2620 नए मामले आए सामने

आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2620 नए मामले सामने आए जो नौ अप्रैल के बाद प्रदेश में एक दिन में होने वाले संक्रमण की सबसे कम संख्या है. प्रदेश सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7,504 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ कर 17,82,680 हो गई है. इस दौरान 44 लोगों की मौत हुई है, जिससे अब तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या 12,363 हो गई है.

Previous articleराहुल गांधी ने जारी किया कोरोना पर श्वेत पत्र, कहा- तीसरी लहर से लड़ाई में सरकार की मदद करना मकसद
Next articleवैक्सीनेशन के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, धक्का-मुक्की और लाठी-डंडों से पीटा