छत्तीसगढ़बस्तर जिला
छत्तीसगढ़ के इस जिले में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी, 28 जून की रात 12 बजे तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, शनिवार को रहेगा जिला कंप्लीट लॉकडाउन

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
रायपुर 21 जून 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। बस्तर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। खासकर बीजापुर, सुकमा, बस्तर में मामले में बढ रहे हैं। इधर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गयाहै। 11 जून को जारी आदेश में 21 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था, लेकिन अब उसमें भी 7 दिन की और बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। जीपीएम में 28 जून की रात 12 बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा। कलेक्टर नम्रता गांधी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
जिले में सभी स्विमिंग पुल, सिनेमा हाल, थियेटर, वाटर पार्क बंद रहेंगे। स्कूल और कालेजों को भी बंद रखने का आदेश है। शनिवार को जिला कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। वहीं दुकानें, सैलून, शराब दुकाने, सब्जी, फल की दुकानें और मंडी, शो रूम रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।
RO.No.- 12697 54