Home प्रदेश तीन पुलिस कर्मी अपने ही थाने की हजात में पूरी रात रहे...

तीन पुलिस कर्मी अपने ही थाने की हजात में पूरी रात रहे बंद, जानें पूरा मामला

14

बिहार के पटना जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। क्योंकि यहां पर पुलिस वालों को ही रिश्वतखोरी के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है। पटना में काफी दिनों से भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का सिलसिला जारी है। पटना जिले में हफ्ते भर में दो थाना इलाकों में घूसखोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। जिसमें थाना अध्यक्ष से लेकर हवलदार व सिपाही तक अरेस्ट हुए हैं। वहीं अब ताजा घूसखोरी का मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके से सामने आया है। यहां पर जहां तीन पुलिस वालों को एक होटल संचालक से रिश्वत लेने के आरोप में उन्‍हीं की तैनाती वाले थाने की पुलिस ने अरेस्ट किया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद इन तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी किया गया है।

जानकारी के अनुसार पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक आवासीय होटल में मारपीट की घटना घटी थी। पटना एसएसपी को किसी ने इस घटना की जानकारी दी। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने तुरंत रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। एसएसपी ने जिस वक्त थाना प्रभारी को कार्रवाई की बात कही उस समय थाना प्रभारी न्यायालय में गवाही के लिए पहुंचे हुए थे। इस पर उन्होंने क्विक मोबाइल के जवानों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को देखने के लिए कहा। इसके बाद मौके पर क्विक मोबाइल के जवान पहुंचे। जहां क्विक मोबाइल के जवानों ने इस घटना को लेकर होटल संचालक को हड़काया व साथ ही होटल संचालक से उन्होंने तुरंत 4000 रुपये ले लिए। साथ ही इन जवानों ने अन्य 10 हजार रुपये अगले महीने देने पर सहमति बना ली।

क्विक मोबाइल के जवानों द्वारा घूस लेने के बाद होटल संचालक ने इस सारे मामले की जानकारी एसएसपी को दे दी। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी (ईस्ट) जितेंद्र कुमार के साथ रामकृष्ण नगर थाना पुलिस कर्मियों के साथ संबंधित होटल पर पहुंच गए, वहां पर पूरे मामले की तफ्तीश की। इस जांच में हवलदार समेत तीनों पुलिस वाले प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। जिसके बाद तीनों पुलिस कर्मियों को तुरंत अरेस्ट करने का आदेश दिया गया। तीनों सिपाही सोमवार की रात उसी थाने की हाजत में बंद रहे जहां पिछले कई महीनों से वो ड्यूटी दे रहे थे। इससे पहले भी गत दिनों में निगरानी विभाग की टीम ने दीदारगंज थाना अध्यक्ष को अंगरक्षक के साथ बालू माफिया से 60 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले पर पटना पुलिस की काफी किरकरी हुई थी। साथ ही दीदारगंज की घटना के बाद एसएसपी ने सभी थानों को अपनी आदत से बाज आने की कड़ी हिदायत दी थी। बावजूद इसके रामकृष्ण नगर थाना के पुलिस कर्मियों पर घूसखोरी का भूत सवार था। जिसका परिणाम अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

Previous articleराजनांदगांव: ससुराल में दामाद की संदिग्ध मौत
Next articleछत्‍तीसगढ़ के इस जिले में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी, 28 जून की रात 12 बजे तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, शनिवार को रहेगा जिला कंप्लीट लॉकडाउन