राजनांदगांव. खड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसघाट में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक पिछले लगभग 15 वर्षों से अपने ससुराल में रहता था. मौत के बाद उसके गले पर कसने के निशान पाये गये थे. हत्या की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस ने जब जांच की तो मामला आत्महत्या का निकला. घटना की विवेचना कर रहे औंधी थाने के एसआई श्री प्रधान ने बताया कि शनिवार को खड़गांव क्षेत्र के ग्राम परसघाट में सुखदेव सोरी पिता गौतरिहा सोरी उम्र 38 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. मृतक विवाह के बाद से लगभग 15 सालों से अपने ससुराल में रहता था. वह मूल रूप से औंधी क्षेत्र के ग्राम गुडारास का रहने वाला था. उसके ससुराल पक्ष ने जब उसकी मौत की जानकारी दी. उसके परिजन शव को गुडारास ले आये. संदिग्ध अवस्था में मौत होने की सूचना पुलिस को दी गई थी. इस पर पंचनामा पश्चात उसका पोस्टमार्टम कराया गया. जिसमें सारे मामले का खुलासा हुआ.





