नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड के परिणाम आने में अब कुछ ही दिन का वक्त है। संभावना जताई जा रही है कि CBSE 10वीं का परिणाम 20 जुलाई तक घोषित किया जा सकता है। वहीं 12वीं का परिणाम 31 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है।
मालूम होगा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के खतरे को देखते हुए दोनों क्लास की परीक्षा को रद्द कर दिया है। वहीं अब स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगले महीने ही दोनों क्लास के परिणाम जारी होंगे। रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नजर बनाए रखें।
बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के बोर्ड परिणामों के मूल्यांकन मानदंड जारी किए हैं। कक्षा 12वीं के छात्रों को 10वीं, 12वीं के प्री-बोर्ड में उनके प्रदर्शन के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट के लिए, प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के लिए होंगे, 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षणों या परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी।
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे परिणाम
1. cbse.gov.in
2. cbseresults.nic.in
3. results.nic.in
4. examresults.com
5. www.indiaresults.com पर भी देख सकते हैं।






