स्थाई कनेक्शन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली, क्लर्क की शिकायत
दोरबा के किसान बोले- पैसे नहीं देने पर पंप का कनेक्शन काट देते हैं
खेती कार्य के लिए सिंचाई पंप कनेक्शन देने शासन की योजना के तहत किसानों को सब्सिडी दी जानी है पर यहां मानपुर बिजली कंपनी के दफ्तर में अवैध वसूली का खेल चल रहा है। क्षेत्र के दोरबा गांव के किसानों ने गुरुवार को कलेक्टर तारन प्रकाश के दफ्तर में आवेदन देकर बिजली कंपनी के क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी।
किसानों ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत के नेतृत्व में कलेक्टर को आवेदन दिया और बताया कि क्लर्क की ओर से स्थाई कनेक्शन देने के नाम पर 10 से 15 हजार रुपए तक किसानों से वसूल किए हैं। वहीं हर साल नवीनीकरण के नाम पर 4500 रुपए जमा करवाए जाते हैं पर रसीद केवल 3600 रुपए के ही देते हैं।
चाय, पानी के लिए पैसे
किसानों ने बताया कि स्थाई कनेक्शन की मांग रखने पर क्लर्क कहता है कि जो पैसे दिए हैं, यह सब चाय और पानी के लिए है। अगर और पैसे नहीं दोगे तो अस्थाई कनेक्शन को भी काट देंगे। किसानों ने बताया कि कई बार केबल वायर को काट कर ले गए हैं। वहीं क्षेत्र में आए दिन बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है।
… नहीं तो प्रदर्शन करेंगे
कलेक्टर से शिकायत करते हुए किसानों ने बिजली कंपनी में पदस्थ अन्य अफसरों पर भी कार्रवाई करने की मांग की। करणी सेना के जिला अध्यक्ष राजपूत ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं होगी तो किसानों के साथ सड़क की लड़ाई लड़ेंगे। उग्र प्रदर्शन भी कर सकते हैं।