धनेलीकन्हार, मरकाटोला में 75 एकड़ में लगाए गए चना फसल का संयुक्त संचालक कृषि बस्तर संभाग नरसिंह ध्रुव व उपसंचालक कृषि कांकेर जितेंद्र कोमरा ने निरीक्षण किया। ध्रुव ने कृषकों से कृषि विभाग द्वारा मिल रहे सहयोग व योजनाओं की जानकारी ली। इस पर कृषकों ने इस नए नवाचार ग्रीष्मकालीन धान के बदले चना फसल लेने के अनुभव व उसके फायदे को साझा किया।
लगातार धान की फसल बार-बार लेने से होने वाले नुकसान को अपनी जुबानी बताया। ग्राम के किसान चिन्नी लाल साहू, कमोद हिरवानी द्वारा चना फसल पर ड्रोन से दवाई स्प्रे के फायदे बताए। ध्रुव के द्वारा किसानों का उत्साह वर्धन किया गया एवं पूरा खेत का निरीक्षण कृषकों के साथ किया। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवेंद्र कुमार साहू ने बताया कि कृषकों द्वारा उत्पादित चना को बेचने कही भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। समस्त कृषक का बिक्री के लिए बीज निगम कांकेर में पंजीयन कराया गया है, जिसमें समस्त किसानों का चना बीज निगम में अधिकतम रेट पर बिक्री किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी संदीप जैन, बालवीर साहू, कृषक मित्र देवेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।



