Home छत्तीसगढ़ Rajnandgaon : शादी का दबाव बनाने पर युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार….

Rajnandgaon : शादी का दबाव बनाने पर युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार….

4

राजनांदगांव, ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के हरडु़वा में हुई रुपा साहू की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। हरडुवा निवासी आरोपी आनंद वर्मा से पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने शादी के लिए दबाव बनाने पर उसने हत्या की बात स्वीकारी है। इधर मृतिका के परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि भिलाई निवासी रुपा साहू और आनंद वर्मा के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों लगातार फोन के संपर्क में थे। जिसके बाद रुपा ने आरोपी आनंद साहू पर शादी का दबाव बनाया। 25 जनवरी को भिलाई से बस के माध्यम से रुपा साहू घुमका पहुंची थी। जिसे लेने आनंद वर्मा बस स्टैंड पहुंचा। इसके बाद पूर्व से बनाई योजना के मुताबिक आरोपी उसे हरडुवा डैम ले गया। जहां पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को छिपाने के ​लिए पत्थर बांधकर उसे डैम में फेंक दिया।

Previous articleRajnandgaon : 26 पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान स्वीकृत किए गए…
Next articleRajnandgaon : मकान का छज्जा ​टूटकर नीचे गिरने से 32 साल के मजदूर की मौत…