Home छत्तीसगढ़ Rajnangaon : म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में सांसद कप का फाइनल खेला गया,...

Rajnangaon : म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में सांसद कप का फाइनल खेला गया, गौरी नगर वार्ड 13 ने पहले बल्लेबाजी की…

45

राजनांदगांव, म्यूनिसिपल स्कूल मैदान में रविवार रात सांसद कप का फाइनल मुकाबला चिखली वार्ड 6 और गौरी नगर 13 के बीच खेला गया। इसमें चिखली वार्ड 6 की टीम ने खिताब पर कब्जा किया, जबकि गौरी नगर वार्ड 13 की टीम को उप विजेता के खिताब से नवाजा गया। इस पहले तीसरे पुरस्कार के लिए मोतीपुर वार्ड 3 और हल्दी वार्ड 51 के बीच खेले गए मैच में मोतीपुर ने हल्दी को हरा कर तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह रहे।

सांसद कप के फाइनल मुकाबले में गौरी नगर वार्ड 13 ने पहले बल्लेबाजी की। दिनेश देवांगन ने 4 बॉल पर 10 रन, निलेन्द्र यादव 9 बॉल पर 9 रन, मोंटू यादव 3 बॉल पर 10 रन, रमीज खान 16 बॉल पर 13 रन, शुभम बनाफर 12 बॉल पर 25 रन, इरफान रजा खान 10 बॉल 26 रनों की पारी खेली। पूरी टीम निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन बना की। चिखली से अविनाश राजू साहू ने 2, स्वर्णिम ने 1, चित्रेश पॉल मीनू ने 2, वीर सिंह ने 1 विकेट लिया। इस तरह चिखली ने गौरी नगर को 97 के स्कोर में रोकने में सफलता प्राप्त की।

अंतिम ओवर में चिखली टीम ने जीता फाइनल मैच लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिखली की टीम से शुभम ने 6 बॉल पर 11 रन, स्वर्णिम ने 12 में 11, राहुल यादव 6 में 17, अविनाश राजू साहू ने 11 में 22, मोंटू यादव ने 9 में 12, दिनेश साहू ने 10 में 17 रनों की पारी खेली। गौरी नगर से अभिषेक ने 2, रमीज खान ने 2, हेमंत ने 1, निलेन्द्र यादव ने 1 विकेट लिया। इस तरह मैच के अंतिम 10वें ओवर में चिखली ने 98 रनों का लक्ष्य हासिल कर सांसद कप का खिताब जीत लिया। 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लेने वाले, 11 बॉल पर 22 बनाने वाले अविनाश राजू साहू मैन आफ दी मैच रहे।

आयोजन को सफल बनाने में सहयोगियों का सम्मान खेल मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया, मनजीत सिंह, अंपायरों, कमेंट्रेटरों, स्कोरर यश ठाकुर को सम्मानित किया। सांसद ने पीएम पीएमश्री सर्वेश्वर दास, एमएलबी स्कूल की गर्ल्स को ड्यूज बॉल क्रिकेट किट प्रदान किया। बेस्ट इमरजिंग टीम वार्ड 37, इमरजिंग प्लेयर बॉलर प्रिंस यादव, बैट्समैन श्लोक चचाने, बैट्समैन दिनेश देवांगन, बॉलर चित्रेश पाल, फील्डर इरफान, प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट ऑलराउंडर अविनाश साहू को सौरभ चौहान ने साइकिल प्रदान की। मनजीत सिंह, नरेश आहूजा, राहुल मानिकपुरी, चंदन साहू, पूरन, यश ठाकुर का सम्मान किया।

Previous articleRajnandgaon : 75 एकड़ में लगाए गए चना फसल का संयुक्त संचालक कृषि ने किया निरीक्षण…
Next articleनकल पर सख्ती! MP बोर्ड प्रवेश पत्र में QR टेक्नोलॉजी, स्कैन करते ही दिखेगी परीक्षार्थी की पहचान