राजनांदगांव, नगर निगम गर्मी से पहले शहर के ओवरहेड टंकियों की सफाई कर रही है। गुरुवार को कंचनबाग की टंकी की सफाई के कारण नल नहीं खुलेंगे। आयुक्त ने बताया कि कंचनबाग टंकी की सफाई के चलते कंचनबाग, शिवनाथ कालोनी, केसर नगर, जनता कालोनी, राजीव नगर, ब्रम्हदेव चौक, बैगापारा, अटल आवास, शांति विजय कालोनी, राहुल नगर लखोली क्षेत्र में शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।


