जगदलपुर , कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 05 परिवार को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।
कलेक्टर द्वारा तहसील नानगुर ग्राम मांझीगुड़ा निवासी जितेन्द्र नाग की मृत्यु पानी में डूबने से पिता लक्ष्मण नाग को, ग्राम नानगुर निवासी कुमारी हर्षिला की मृत्यु सांप काटने से पिता कमल को, तहसील जगदलपुर ग्राम मावलीगुड़ा निवासी गंगाराम नाग की मृत्यु सांप काटने से पिता कमलसाय को, ग्राम कुरंदी निवासी कुमारी मुस्कान कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से पिता बुधरूराम को और तहसील बास्तानार ग्राम बड़ेकिलेपाल-03 जुनाटप्पा निवासी लखमी पोयाम की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र मड्डा पोयाम को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।



