अभी से गहराने लगा जलसंकट
खैरागढ़। ब्लाक का सबसे बड़ा गांव मुढ़ीपार गर्मी लगते ही जल संकट से जूझने लगा है। पेयजल की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष गर्मी लगते ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल के महीने में ही पारा 41-42 डिग्री पहुंच चुका है। जिसके चलते क्षेत्र में पानी की समस्या भी तेजी से आने लगी है। मुढ़ीपार बड़ा गांव होने की वजह से अमृत मिशन योजना के तहत 500 से अधिक नल कनेक्शन लगा हुआ है। जिससे ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते हैं। लेकिन इस बार अभी से ही गांव में पानी की समस्या शुरू हो गई है। ग्रामीण बताते है कि हर साल गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या सामने आती है। लेकिन पेयजल की व्यवस्था को लेकर कोई ठोस व्यवस्था अब तक नहीं बन पायी है।
मवेशी भी पानी को तरस रहे अंचल में काफी तेज गर्मी पड़ रही है। नदी-नाले सूख गए हैं या फिर सूखने की कगार पर हैं, इससे लोगों को दैनिक दिनचर्या के लिए पानी की किल्लत तो हो रही है, वहीं मवेशियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। मवेशी पानी के लिए यहां-वहां घूमते रहते हैं। खासतौर पर जंगली जानवारों को गर्मी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। क्योंकि एक ओर जंगल में आग लग रही है, इससे जान का खतरा तो बना हुआ है, वहीं पीने का पानी नहीं मिलने से भी जान हलक में अटकी हुई है।