छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

साहब! पइसा नइ हे, कइसे देबो जुर्माना

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

खैरागढ़ । लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद भी बाजार मे भीड़ भाड़ कम नही हो रही है। शहर सहित ग्रामीण इलाके में रोज कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं जानें भी जा रही है। इसके बाद भी लोगों में संक्रमण की भयावता को लेकर खौफ नजर नहीं आ रहा। हालांकि शासन-प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन लापरवाहो पर अंकुश लगाने मे असफल साबित हो रहा है। बढ़ते संक्रमण की जानकारी होने के बाद भी लोग गाइडलाइन की अनदेखी कर बाजार मे खरीददारी कर संक्रमण को बुलावा दे रहे है। शहर मे आसपास क्षेत्र के सैकड़ो लोग सब्जी सहित दैनिक दिनचर्या का सामान खरीदने पहुंच रहे हैं। ज्यादातर बिना मास्क के रहते है या फिर मास्क चेहरे से नीचे रहता है और पुलिस या फिर नपा अमले को सामने देखकर चढ़ा लेते है। यही हाल दुाकनदारों का है, शासन ने बिना दिखने पर 500 रुपये जुर्माना निर्धारित किया है इसके बाद भी लोग मास्क को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे।

शुक्रवार को शहर के अमलीपारा, दाऊचौरा, मस्जिद चौक पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। मुतेड़ा नवागांव मे चंडी मंदिर के पास चेक पोस्ट लगाकर बिना मास्क भटक रहे लोगों पर कार्रवाई की गई। वहीं कुछ लोग पुलिस को देखते ही अपनी मोटर साइकिल को घुमाकर भाग निकले। मास्क नहीं लगाने वालों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई कर जुर्माना लगाया। जुर्माना राशि जमा करने से बचने लोग अलग-अलग बहाना बनाने लगे। वहीं पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। बिना मास्क पहनने घुम रहे लोगों पर पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उनके हौसले ढीले पड़ गए और गिड़गिडाते हुए कहने लगे साहब। जेब में पइसा नई हे कइसे देबो जुर्माना। पुलिस ने जुर्माना नहीं देने वाले लोगों को थाने लेकर आई। जुर्माना राशि देने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया। शुक्रवार को दर्जनभर से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया।

सड़क पर उतरी पुलिस शहर और ग्रामीण इलाके मे तेजी से पाव पसार रहे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर मास्क की अनिवार्यता का पालन कराने पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार सुबह एसडीओपी जीसी पति और टीआई नासिर बाठी पुलिस जवानो के साथ समझाइश देने सडक़ पर उतरे। नए बस स्टैंड मे एसडीओपी जीसी पति ने बस चालको- परिचालको से दो टूक कहा कि मास्क नहीं पहना या बस मे सवार एक भी यात्री बिना मास्क के दिखा तो 500 रुपये का चालान कटेगा। बस चालकों से मालिकों तक बात पहुंचाने की बात कही। पति ने कहा कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद शहर के विभिन्ना स्थानो अमलीपारा, दाऊचौरा, मस्जिद चौक पर पुलिस ने सख्ती दिखाई।

नौ गांव कंटेनमेंट जोन घोषित कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने गुरूवार से ब्लाक मे 22 कटेंनमेंट जोन बनाया है। शहर के 10 वार्र्डों में 13 और बाकी नौ गांव इसमे शामिल है,जहां सभी दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इमरजेंसी वाहनों को छोड़ सभी प्रकार की गाडिय़ो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं कंटेनमेंट की निगरानी के लिए पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है। शहर मे राजफेमली, ठाकुर पारा, बरेठ पारा, महावीर स्वामी वार्ड, अमलीपारा, शहीद निकेश यादव वार्ड, दाऊचौरा, गोकुल नगर और सिविल लाइन वार्ड के कुछ एरिया शामिल है। वहीं महरुमकला, खोंघा, सूतिया, बैगाटोला, बल्देवपुर, अछोली, चिचका, चिचोला और डूंडा गांव हैं, जहा संक्रमितो के निवास स्थल से दो सौ मीटर की परिधि तक इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस दौरान कंटेनमेंट जोन में कम्युनिटी सर्विलेंस टीम जिसमे शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पॉजिटिव मरीज के निवास स्थान से चारो दिशाओं में 50-50 घरो का एक्टिव सर्विलेंस कर सर्दी, खांसी, बुखार, दस्त, सिर मे दर्द, सांस लेने मे तकलीफ, आंख आना, त्वचा मे लाल निशान या धब्बे, गले में खराश, हाथ व पैर की त्वचा का रंग बदलना जैसे लक्षण वाले व्यक्तियो की सूची स्वास्थ्य विभाग को देंगे।

14 की जगह अब 20 टीकाकरण सेंटर कोरोना रिटर्न होने के बाद लगातार पाजिटिव मरीजो की बढ़ती संख्या और बीते पंद्रह दिनो मे दस मौत के बाद वैक्सीनेशन को लेकर भीड़ उमड़ रही है। गुरूवार को एक ही दिन में रिकार्ड 1 हजार 929 ने टीका लगवाया, गुरूवार तक ब्लॉक के 14 स्थानो पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी जिसे शुक्रवार से बढ़ाकर बीस कर दिया गया। पहले सिविल अस्पताल, पीएचसी पांडादाह, मरकामटोला, बाजार अतरिया, जालबांधा, मुढ़ीपार और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पिपलाकछार, कोटरी छापर, देवारीभाठ, गातापार जंगल, चिचका, बढ़ईटोला, टोलागांव, डोकराभाठा, विक्रमपुर, सलोनी, चिचोला, शेरगढ़ और अमलीडीह कला के साथ शहर के विक्टोरिया स्कूल को कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। बीपीएम सतंजय ठाकुर ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित सभी पात्र नागरिको को कोरोना का टीका अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। कोरोना टीकाकरण से कोविड-19 के विरूद्ध हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है और कोरोना से मौत का खतरा टल सकता है।

RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker